Lyrics
भोले हर हर शंभू 2X
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
Gangadhra Guru Namo Namah
Bhima Bhootapati Namo Namah
Hara Hari Havi Namo Namah
Mrida Mrityunjay Namo Namah
कालो काल है वो महाकाल है
देव देव है वो महादेव है X2
RAP 01 :
जो जान चूका है वो ज्ञानी
और बने अनजान फिर उसके ऐसे ज्ञान से वो भी है अज्ञानी
मुझे पता है तू मेरे पास है
हर सुख में साथ और करता दुःख का सर्वनाश है
शमशान है कैलाश है
तेरे बिना सब के सब लाश हैं
भूमिका ज़रूरी युगों के विनाश में
देवो के हो देव फिर भी रह रहे कैलाश में
तेरे नाम के बिना ये भक्त सारे आधे है
देव और असुर तुम दोनों के आराध्य है
Dum Dum Dum Dum डमरू बाजे
भोले के नाम की निकले झाकी
कालो काल है वो महाकाल है
देव देव है वो महादेव है X2
RAP 02 :
सबके लिए वो एक वरदान है
दिल से मांगे जो दे देते है दान है
जो करे पाप उसके लिए वो अभिशाप है
बन जाए जो मित्र एक बार तो करते सारे शत्रुओ का विनाश है
वो है ज्ञाता सबके वो त्रिकालदर्शी
चारो युगो में समाए वो देखते है सब है नहीं है वो पारदर्शी