Lyrics
तुम्हारा इंतजार कर वक्त बीत गया देखो ना जाने कितनी राते और दिन चले गए और फिर से इंतजार किया TUMAHRA AUR NA JAANE US INTZAAR ME KITNE SAAL BEET GAYE.......
HOOK LINE -
हौले से, धीरे से
ना जाने कहा चली गई तू
न जाने कहा मेरे प्यार को अधूरा
यू इन राहों में अकेला छोड़ कर चली गई तू (२x)
प्यार तो मेरा सच्चा था फिर वादे झूठे करके क्यों चली गई तू
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हो गए इस प्यार में ना जाने क्यों
RAP -
टूटा हूं मैं जैसे कोई अयाना वैसे दिल टूटा है मेरा अंदर से
भरा हुआ हूं जैसे गहरा समुंदर है
तूफानों से घिरा मैं और कस्ती मेरी डूबी जैसे मैं BHAVANDAR HAI...
वाह जहां मुझे कोई अपनो का न सहारा मिला
सब मिले मुझे भावंडर
तुझ पर किया विश्वास
उस विश्वास का तूने उठाया फायदा और बोला तुमने क्या किया मेरे लिए सब काम कुछ न ज्यादा
यादे को यादें ही बनकर चली गईं
ओ जाने जाना
तुझे क्यों मेरी याद नही आई
अगर गलती हमारी है तो हमें देना माफ़ी
आपके लिए क्या नही काफ़ी
वादे तो याद नही पर आपको अपनी गलती क्यों याद नही आती
अगर सच्चा होता तो समझते प्यार को
तोड़ कर दिल शर्म तुझे नह