Lyrics
तुम्हारा इंतजार कर वक्त बीत गया देखो ना जाने कितनी राते और दिन चले गए और फिर से इंतजार किया तुम्हारा और ना जाने हमें इंतजार में कितने साल बीत गए.......
HOOK LINE -
हौले से, धीरे से
ना जाने कहा चली गई तू
न जाने कहा मेरे प्यार को अधूरा
यू इन राहों में अकेला छोड़ कर चली गई तू (२x)
प्यार तो मेरा सच्चा था वादे झूठे करके क्यों चली गई तू
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ,
हम तो पूरे बर्बाद हो गए इस प्यार में ना जाने क्यों
RAP - 01
टूटा हूं मैं जैसे कोई अयाना
वैसे ही दिल टूटा मेरा अंदर से
भरा हुआ हूं जैसे गहरा समुंदर है
तूफानों से घिरा मैं और कश्ती डूबी मेरी जैंसे कोई बवंडर है...
जहां मुझे कोई अपनों का सहारा न मिला
सब मिले मुझे मिले हराने वाले
तुझ पर भी किया विश्वास
उस विश्वास का तूने उठाया फायदा
बोला तुमने क्या किया मेरे लिए
इतना की कोई नहीं करता
अपना अपनों के लिए
कुछ याद आया
साथ रहने की कसम और वादा
Vocals - यादे को यादें ही बनकर चली गईं
ओ जाने जाना तुझे क्यों मेरी याद नही आई
RAP - 02
अगर गलती हमारी है तो हमें देना माफ़ी
आपके लिए क्या नही काफ़ी
वादे तो याद नही पर आपको अपनी गलती